Saturday, 28 February 2015

1)अब ये किसने कहा 
न्यूटन भारत में पैदा होने वाले थे 
मगर पृथ्वी घूम गई वो विदेश में गिर गए ।। tongue.png tongue.png grin.png
s ago
2)इसी बीच आलिया भट्ट ने डेविड धवन को उनके बड़े बेटे शिखर धवन के शतक मारने पर बधाई दी।
यह सुनकर डेविड धवन फोन पर ही बेहोश हो गये। grin.png grin.png grin.png

3)साउथ अफ्रीका वाले इस बात से खुश हैं की चलो कल के पाकिस्तान (160) के मैच से ज्यादा रन बन गया है 
वरना उन्हें पाकिस्तान से भी गया गुजरा देखा जाता grin.png
4)Dhawan's Mom: Hello ! Dhawan ? smile.png
Rohit: Nahi Aunty vo Khel raha hai.. glasses.png
Mom-Beta Jab Phone Karti Hu tuhi uthata hai ? Tu batting Nahi karta kya?.. grin.png

5)Rohit Sharma के बारे मे आप क्या कहना चाहते है ?
Kapil Dev - कहने को तो बहुत कुछ है, मगर TV पर
माँ बहन की गाली देना अच्छा नहीं लगता tongue.png

6)अब रोहित शर्मा को भी अपने लिए घर में 
'शनि गृह का साया' और 'काल सर्प के दोष' वाला 
हवन करा ही लेना चाहिए frown.png
6)Dear,
Mahendra singh dhoni
पटाखे वो दे गए हैं,फोड़ेंगे हम।बाकी तुम समझ लेना।
Love and regards,
Indian cricket fans.
 ago
7)हमरा एक ठो सवाल है ~ ई ससुरा क्रिकेट मा, या काहे कहत हैं "Catch पकड़ो Catch पकड़ो" ?? जबकि "Catch" और "पकड़ो" दोनों का एकै मतलब हgrin.png

8)दिल्ली के अनपढ़ ग़रीब व्यक्तियों की समस्या :

कल्लू: आम आदमी पार्टी को बहुमत इस लिए मिला है क्यूंकि हम सबने उन्हें वोट दी और वो इसलिए दी कि वो दिल्ली में फ्री वाईफ देगी । 

लल्लू: पर समझ में ये नहीं आ रहा है कि इतनी वाईफें आएगीं कहां से और हम लोग अपनी पुरानी वाईफों का करेंगें क्या ??

कल्लू: कहीं हमारी वाइफों की आपस में अटटा बटटी तो नहीं करवा देंगे!!!

लल्लू: अच्छा! तो फिर मैं तो मल्लू वाली लूँगा । 

कल्लू: ओह, भूल जा!!! उसके घर के बाहर तो पहले ही लाईन लगी हुई है.... tongue.png grin.png
9टाटा नमक के पैकेट सी शकल वाली कन्या जब फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक में कटरीना या करीना की फोटो लगाकर लाइक्स और कमेंट्स बटोरती है तो मन करता है फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर के हिमालय चला जाऊं । grin.png tongue.png

No comments:

Post a Comment